25

पेट्रोल पम्पों पर लागू हुआ नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान

20

स्थानों पर तैनात की गयी थी डॉयल 100 की टीम

1150

लोगों का पहले दिन किया गया चालान

05

पेट्रोल पम्प चले होमगार्डो के भरोसे

पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के नियम का सख्ती से हुआ पालन

PRAYAGRAJ: अशोक नगर के रहने वाले देवेश गुप्ता गुरुवार सुबह स्कूटी में पेट्रोल भराने पहुंचे थे। सेल्समैन ने उन्हें तेल देने से मना कर दिया क्योंकि देवेश ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। उन्होंने बहस करने की कोशिश की तो वहां तैनात जवान ने रोक दिया। इस पर देवेश ने दूसरे बाइक सवार से हेलमेट उधार लेकर तेल भरवाया।

महंगी पड़ गई लापरवाही

गुरुवार से शहर के 25 पेट्रोल पम्पों पर विदआउट हेलमेट नो पेट्रोल पर स्ट्रिक्टली अमल शुरू हुआ।

बिना हेलमेट जोर-जबरदस्ती करने वालों के साथ सख्ती से निपटा गया।

इसमें पंप संचालकों की सहमति भी शामिल थी।

पंप संचालकों के आग्रह पर ही शहर के 25 में से 20 पंपों पर डायल-100 को तैनात किया गया था।

पांच पंपों पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों को लगाया गया था।

सभी पंपों पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से चालू रखने का निर्देश था ताकि कोई बदसलूकी न कर सके।

पहले शहर, फिर ग्रामीण एरिया

यह अभियान फिलहाल शहरी एरिया में चलेगा।

हाइवे के आसपास के पेट्रोल पंपों पर अधिक सख्ती बरतने के निर्देश हैं

वजह, हाइवे और उससे जुड़े मार्गो पर एक्सीडेंट की संख्या अधिक होना है

इसमें मरने वाले ज्यादातर बाइक सवार होते हैं

दो से तीन दिन में बम्हरौली, झलवा और नैनी एरिया को भी अभियान में शामिल किया जाना है।

20 आउटलेट पर डायल-100 की तैनाती की गयी थी। बाकी पंपों पर होमगार्ड तैनात थे। कुछ पंपों पर पब्लिक ने बहस करने की कोशिश की। उन्हें बता दिया गया कि अभियान लाइफ सेविंग के लिए है। पंप संचालक पुलिस प्रशासन के साथ हैं।

-रोहित केसरवानी,

महामंत्री, इलाहाबाद पेट्रोल डीजल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन