देहरादून (ब्यूरो)। सरहद पर 10 से 12 किमी के दायरे में कोई भी हरकत होती है तो वह यह डिवाइस कैप्चर कर लेगी और उसका तत्काल जवाब दिया जा सकेगा। ऐसी दो डिवाइस लद्दाख एरिया में ट्रायल बेसिस पर डिप्लॉय की गई हैैं। जल्द ही पूरी सरहद के सेंसिटिव एरियाज को इस सर्विलांस सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा।

क्या है बॉस

बॉस का मीनिंग है, बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम। दून स्थित आईआरडीई द्वारा इसे ईजाद किया गया है। आईआरडीई साइंटिस्ट्स ने करीब तीन वर्ष की कड़ी मशक्कत कर इस सर्विलांस सिस्टम को तैयार किया है। बॉस पूरी तरह से रिमोट कंट्रोल्ड सर्विलांस है, जिसे 20 किमी दूर से ऑपरेट किया जा सकता है। ये ऑल वेदर डिवाइस है जो डे-नाइट मॉनिटरिंग के लिए मुफीद है।

रिन्यूएबल इनर्जी पर बेस्ड

ये बैटलफील्ड में 10 किमी की दूरी पर दुश्मन की किसी भी हरकत को कैप्चर कर सकता है। आईआरडीई बॉस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के तौर पर सीनियर साइंटिस्ट मानवेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस डिवाइस में 14 दिनों का रिकॉर्डिंग और 15 दिनों का इमेज बैकअप रह सकता है। ये पूरी तरह रिन्यूएबल इनर्जी पर बेस्ड है।

बॉस की कैपेसिटी

रेंज परफॉर्मेंसलाइट व्हीकलग्रुप पर्सन
बैटल फील्ड सर्विलांस रेंज-एक्सआर10 किमी8 किमी
डे कैमरा12 किमी10 किमी
थर्मल कैमरा10 किमी8 किमी
ईएलआरएफ10 किमी

dehradun@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk