नगर निगम चुनाव में हार गए भाजपा के दोनों मुस्लिम प्रत्याशी पहली बार दिया गया था टिकट, नही मिला जनता का साथ allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: नगर निगम चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देने का भाजपा का प्रयोग फेल हो गया। उनके दोनों प्रत्याशियों को बुरी हार का सामना करना पड़ा। जबकि, इसे भाजपा के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा था। कहा जा रहा था कि इस नई शुरुआत के सफल होने से भाजपा के प्रति अल्पसंख्यकों के विश्वास में बढ़ोतरी होगी लेकिन परिणाम एकदम उलट रहे। पहली बार खेला था दांव नगर निगम चुनाव में पहली बार खेला गया भाजपा का दांव पूरी तरह फ्लाप रहा। पार्टी ने वार्ड नंबर 71 अटाला और वार्ड नंबर 79 दायरा शाह अजमल में मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था। इन मुस्लिम बाहुल्य वार्डो में दोनों प्रत्याशियों की जीत की उम्मीद भी लगाई जा रही थी। लेकिन, शुक्रवार को नगर निगम चुनाव का रिजल्ट आया तो यह दोनों प्रत्याशी निचले पायदान पर नजर आए। नहीं जीत पाए वोटर का विश्वास 79 नंबर दायरा शाह अजमल अनारक्षित वार्ड में महिला प्रत्याशी कमर जहां को टिकट दिया गया था। वह अपने नामांकन के दिन हाथों में कमल का फूल लेकर पहुंची थीं। जिसको काफी पब्लिसिटी भी मिली थी लेकिन इस वार्ड के परिणाम में वह तीसरे नंबर पर रहीं। सपा के अनीस अहमद पहले नंबर पर और कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे। कमर जहां को 9.5 फीसदी वोट से संतोष करना पड़ा। उन्हें कुल 224 वोट ही मिले। यहां भी मिली शिकस्त वार्ड नंबर 71 अटाला में भाजपा के मो। हसीन को टिकट मिला था। यहां से एआईएमआईएम ने एकमात्र सीट निकाली। इस पार्टी के मोइनुद्दीन को जनता ने चुना। वहीं भाजपा के प्रत्याशी आठ प्रत्याशी में से सातवें नंबर पर रहे। सपा, कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों ने उनसे अधिक वोट हासिल किए। बता दें कि भाजपा को इस वार्ड में कुल 2 फीसदी, 85 वोट ही मिले।