क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: रिम्स हॉस्टल के पीछे टूटी बाउंड्री को प्रबंधन ने बंद करा दिया. इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में बरियातू इंद्रपस्थ कॉलोनी के लोग डायरेक्टर ऑफिस का घेराव करने पहुंच गए. जहां लोगों का कहना था कि सालों से वे इस रास्ते का इस्तेमाल कर रहे थे. इसके बावजूद प्रबंधन ने रास्ते को बंद करा दिया. हजारों लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को झेलनी पड़ेगी. इसके बाद एडिशनल डायरेक्टर से सभी वार्ता के लिए पहुंचे. जहां एडिशनल डायरेक्टर ने लोगों को शांत कराया और इस पर विचार करने की बात कहीं. बताते चलें कि रिम्स में कई जगह बाउंड्री को तोड़कर लोगों ने आम रास्ता बना दिया है.

सभी रास्ते बंद करें तो दिक्कत नहीं

इससे पहले सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने डायरेक्टर आफिस के बाहर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि एक रास्ता बंद क्यों किया गया. अगर बंद ही करना है तो रिम्स के चारों ओर जितने रास्ते है उसे बंद कराया जाए. इसके बाद वे लोग विरोध नहीं करेंगे. लेकिन प्रबंधन ने एक रास्ता बंद करके हमारे लिए परेशानी खड़ी कर दी है.