कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा। इसे बाॅक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है। दरअसल क्रिसमस डे के अगले दिन जिसे बाॅक्सिंग डे कहा जाता है। इस दिन एमसीजी में हर साल टेस्ट मैच का आयोजन होता है जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया और मेहमान टीम हिस्सा लेती है। इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऐसे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅक्सिंग डे टेस्ट इतिहास का 43वां मैच खेला जाएगा। सबसे पहला बाॅक्सिंग डे टेस्ट साल 1950 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।

भारत 7 बार खेला चुका है बाॅक्सिंग डे टेस्ट

भारतीय टीम सात बार मेलबर्न में बाॅक्सिंग डे टेस्ट खेल चुकी है और आज तक टीम इंडिया को जीत का इंतजार है। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, भारत ने साल 1985 में मेलबर्न में पहला बाॅक्सिंग डे टेस्ट खेला था।

साल 1985 - ड्राॅ

1985 में कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। सीरीज के तीनों मैच ड्राॅ रहे थे और दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरु हुआ था। ऑस्ट्रेलिया में भारत का यह पहला बाॅक्सिंग डे टेस्ट था। यह मैच बेनतीजा रहा।

साल 1991 - हार

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया साल 1991 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। इस सीरीज में भारत को 0-4 से हार मिली थी। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में बाॅक्सिंग डे टेस्ट था। इस मैच में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी।

साल 1999 - हार

भारत ने मेलबर्न में तीसरा बाॅक्सिंग डे टेस्ट सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेला था जिसमें भारत को 180 रनों से करारी हार मिली थी। तब टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी और भारत को 0-2 से हार मिली।

साल 2003 - हार

भूतपूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2003 में मेलबर्न में बाॅक्सिंग डे टेस्ट खेला जिसमें भारत को 9 विकेट से करारी हार मिली। हालांकि भारत सीरीज बचाने में कामयाब रहा था। तीन मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्राॅ रही थी।

साल 2007 - हार

साल 2007 में अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने मेलबर्न में बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला। इसमे टीम इंडिया को 337 रनों से हार मिली। इसी के साथ भारत सीरीज भी 2-1 से हार गया था।

साल 2011 - हार

भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने साल 2011 में मेलबर्न में बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में भारत को 122 रनों से हार मिली थी। इसी के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी भारत के 0-4 से हार गया था।

साल 2014 -  ड्राॅ

साल 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई। इस बार भारत का सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया से बाॅक्सिंग डे टेस्ट में हुआ। हालांकि यह मैच ड्राॅ रहा था।

जानें क्या होता है बाॅक्सिंग डे टेस्ट ?68 सालों से इस मैदान पर खेला जाता है ये मैच

बाॅक्सिंग डे टेस्ट से पहले 'जीरो' फिल्म देखने गए विराट, यूजर्स बोले - यही करने ऑस्ट्रेलिया भेजा क्या

Cricket News inextlive from Cricket News Desk