कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया में मयंक अग्रवाल के रूप में नए चेहरे को शामिल किया गया। मयंक दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं। मेलबर्न टेस्ट में उतरते ही मयंक कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले 43वें क्रिकेटर बन गए। इससे पहले 42 भारतीय क्रिकेटरों ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही की थी मगर सबसे पहले डेब्यू किसने किया, आइए जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाला पहला भारतीय कौन था,मयंक अग्रवाल बने 43वें क्रिकेटर
हेमू अधिकारी थे डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था। तब टीम इंडिया लाला अमरनाथ की कप्तानी में एक टेस्ट खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। हालांकि इस मैच में 11 खिलाड़ी मैदान में उतरे थे मगर सबसे पहले टेस्ट कैप किसे मिली। यह भी जान लेते हैं। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमू अधिकारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे। हेमू को 36 नंबर की टेस्ट कैप दी गई थी।

43 क्रिकेटरों ने किया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट इतिहास काफी पुराना है। यही वजह है कि टीम इंडिया में कई खिलाड़ी आए जिन्होंने कंगारुओं के खिलाफ ही टेस्ट करियर का आगाज किया। इसमें हरभजन सिंह से लेकर गौतम गंभीर तक कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक मयंक अग्रवाल को मिलाकर कुल 43 भारतीय क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया।

मयंक ने पहले ही मैच में जडी हाॅफसेंचुरी
बाॅक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू कर रहे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पहले मैच की पहली पारी में ही अर्धशतक ठोंक दिया। मयंक ने एमसीजी टेस्ट में पहली इनिंग में 76 रनों की पारी खेली। 27 साल के मयंक कर्नाटक के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को अपना रोल मॉडल मानने वाले और उनकी तरह बैटिंग करने वाले मयंक का फर्स्ट क्लॉस करियर काफी शानदार है। घरेलू मैचों में वह करीब 50 की औसत से रन बनाते हैं।

टीम इंडिया में आया नया 'सहवाग', मेलबर्न टेस्ट में छुड़ाएगा कंगारुओं के पसीने

Cricket News inextlive from Cricket News Desk