शास्त्रीनगर एल ब्लॉक का मामला, मनचला कई दिनों से कर रहा था छात्रा का परेशान

छात्रा ने परिजनों को दी जानकारी, परिजनों ने मनचले को जमकर धुना

Meerut। बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा किए जा रहे तमाम दावों की शनिवार को उस वक्त पोल खुल गई, जब छात्रा के परिजनों को खुद ही मनचले को सबक सिखाना पड़ा। हैरत की बात है कि इस दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी मदद के लिए आगे नहीं आए। हालांकि हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

क्या है मामला

दरअसल, मामला मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एल-ब्लॉक का है। इन दिनों यहां स्थित ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा देने आने वाली एक छात्रा को पिछले काफी दिनों से एक मनचला रास्ते में रोककर परेशान कर रहा था। काफी दिन तक छात्रा मनचले की हरकतों को बर्दाश्त करती रही, लेकिन शनिवार को उनके सब्र का बांध टूट गया। छात्रा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परीक्षा खत्म होने से पहले ही छात्रा के परिजन परीक्षा केंद्र के बाहर मोर्चा संभाल कर खड़े हो गए। जैसे ही छात्रा परीक्षा केंद्र से बाहर निकली और मनचले ने उसका पीछा शुरू किया, तभी छात्रा के परिजनों ने मनचले को रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद छात्रा की बहन मनचले पर चप्पल लेकर टूट पड़ी। पिटाई का दौर थमता न देख मनचला पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। हंगामे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया। सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।