PATNA

: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65वीं सम्मिलित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के तीन केंद्रों में बदलाव किया है। खगडि़या, मुजफ्फरपुर और भोजपुर जिले के एक-एक परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। बदलाव वाले केंद्रों की सूची आयोग की वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रवेश पत्र में पूर्व अंकित केंद्र ही दर्ज होगा। उक्त केंद्र के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पूर्व में निर्गत ई-प्रवेश पत्र ही मान्य होगा। परीक्षा 15 अक्टूबर को एकल पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक होगी। राज्य के 35 जिलों में 718 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख 11 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। ई-प्रवेश पत्र 13 अक्टूबर तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।