- ड्रोन के जरिए आसमान में बनती आकृतियां देखने के साक्षी बने हजारों

- मिलने की आस रह गयी अधूरी, किसी से नहीं मिले

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: हजारों की संख्या में भीड़ ने शाम से ही डेरा डाल रखा था। लोकल मीडिया के लोग भी थे। सबको आस थी रणबीर और आलिया की एक झलक पा लेने की। कुछ ग्रुप फोटो को कुछ सेल्फी की आस लगाये पहुंच गये थे। शाम साढ़े सात बजे इंतजार खत्म हुआ और दोनो स्टार अपनी मूवी ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए झूंसी के रास्ते गंगा तट पर पहुंचे। यहां इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से तैयारियां पूरी रखी गयी थी। दोनों ने पहले पूजा-पाठ किया। इसके बाद एक साथ ड्रोन ने उड़ान भरनी शुरू की। ड्रोन की लाइट से आसमान में ब्रह्मास्त्र और फिर कुंभ 2019 उकेरा गया। इसके साथ दोनों की फोटो शूट हुई। इसके बाद ड्रोन ने आसमान में विभिन्न आकृतियां बनाई।

संगम तक नहीं पहुंचे दोनों
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी पहुंचे थे। झूंसी के रास्ते ये गंगा तट तक ही पहुंचे। यहीं पूरा प्रोग्राम हुआ और शूटिंग के बाद दोनों यहीं से लौट गये। इस दौरान बाउंसर्स ने सुरक्षा घेरा बना रखा था। इस घेरे को पार करने की इजाजत किसी को नहीं मिली। लोकल मीडिया को भी सरहद पार करने नहीं दिया गया। प्रोग्राम के बाद दोनों सुरक्षा घेरे में लोगों का अभिवादन करते हुए गाड़ी में बैठे और एयरपोर्ट के लिए निकल गये।

प्रयागराज कुंभ पहुंचे बाॅलीवुड एक्टर रणबीर और आलिया,करने लगे ये काम

- संगम नगरी में डेढ़ घंटे प्रवास

- प्रयागराज पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स करीब डेढ़ घंटे तक रुके

- मुबई की इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी ने ऑर्गनाइज किया था पूरा प्रोग्राम

- झूंसी एरिया में ऐरावत गेट से किया कुंभ मेला एरिया में प्रवेश

- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़

- इवेंट एरिया से बाहर निकलते समय रणबीर ने हाथ हिलाकर युवाओं का अभिवादन किया

- यहां लोकल मीडिया को एलाऊ नहीं किया गया था

- अफसरों के साथ एयरपोर्ट पर करवाई दोनो ने ग्रुप फोटोग्राफ

क्या रहा खास

250- ड्रोन एक साथ उड़ाये गये गंगा तट पर

130- मीटर के दायरे में आसमान में उकेरा मूवी का नाम और कुंभ 2019

45- मिनट तक दोनों मौजूद रहे गंगा तट पर

7.30- बजे शाम शुरू हुआ प्रमोशनल प्रोग्राम

08- ब्राह्माणों ने गंगा तट पर दोनों को कराया पूजा-पाठ