नई दिल्ली (एएनआई)। भारत ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में आज मंगलवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का परीक्षण किया गया। 300 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज के साथ ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का परीक्षण सफलतापूर्वक रहा। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इस मिसाइल को भारतीय नौसेना के INS रणविजय से सुबह करीब नौ बजकर 25 मिनट पर लाॅन्च किया।


एंटी-लैंड अटैक वर्जन भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया
इससे पहले इस सप्ताह के शुरू में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का लैंड अटैक वर्जन भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल अपनी कक्षा में दुनिया की सबसे तेज परिचालन प्रणाली है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने हाल ही में मिसाइल प्रणाली की सीमा को मौजूदा 298 किमी से बढ़ाकर लगभग 450 किमी कर दिया है।

National News inextlive from India News Desk