- हिंदी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज ने माघ मेले में किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

PRAYAGRAJ:महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज की ओर से माघ मेला शिविर में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया। क्षेत्रीय केंद्र का शिविर सेक्टर 2 संगम क्षेत्र में लगाया गया है। शिविर का इनॉगरेशन सहायक मेला प्रबंधक डॉ। हरी प्रताप सिंह द्वारा किया गया। स्पेशल गेस्ट के रूप में भानु प्रसाद तिवारी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे । सहायक मेला प्रबंधक डॉ। हरिप्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विविध अकादमिक गतिविधियों के साथ समाज से जुड़ने की गतिविधियों की सराहना की। भानु प्रसाद मिश्र ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो। अखिलेश दुबे ने विद्यार्थियों के सामाजिक सरोकारों से जुड़ाव की बात कही। प्रोग्राम का संचालन डा। अनूप त्रिपाठी ने किया एवं विश्वविद्यालय कुलगीत का गायन अपर्णा गोरे एवं युक्ति श्रीवास्तव ने किया। सहायक मेला प्रबंधक ने शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ। अनुराधा पाण्डेय द्वारा किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता क्षेत्रीय केंद्र के अकादमिक निदेशक प्रो। अखिलेश कुमार दुबे ने की। गेस्ट का वेलकम डॉ। अवंतिका शुक्ला ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र के अन्य सहायक आचार्य डॉ। ऋचा द्विवेदी, डॉ। आशा मिश्रा, डॉ प्रभात सिंह, डॉ। सुशील पाण्डेय, सुश्री गरिमा, डॉ। ज्योति, शिवाजी क्षेत्रीय केंद्र के सहायक कुलसचिव विनोद रमेशचंद्र वैद्य, गैर शैक्षणिक कर्मचारी, शंभू दत्त सती, देव मूर्ति द्विवेदी, जगजीवन, राहुल, बिरजू, रश्मि, प्रमोद तिवारी एवं दर्जनों स्टूडेंटस उपस्थित रहे।