DEHRADUN : राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब क्रिटिकल बे्रन सर्जरी भी संभव हो गई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने एक ब्म् वर्षीय मरीज की ब्रेज सर्जरी करके इस दिशा में एक सफल प्रयास किया है।

दूसरे अस्पताल कर चुके थे मना

कॉलेज के प्रिंसिपल के अनुसार उक्त मरीज के ब्रेन में सूजन आ गई थी। उसने देहरादून के दूसरे मेडिकल कॉलेजों में जांच करवाई, लेकिन हाई रिस्क होने के कारण इन मेडिकल कॉलेजों ने ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया। मरीज कुछ बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी गया, लेकिन वहां खर्च इतना ज्यादा आ रहा था, जितना कि मरीज का परिवार अफोर्ड नहीं कर पर रहा था।

दून अस्पताल ने दिखाई हिम्मत

मरीज जब दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने मरीज की जांच करने के बाद इस चुनौती को स्वीकार करने की ठानी। आखिरकार प्रिंसिपल डॉ। पी भारती गुप्ता के साथ ही डॉ। डीपी तिवारी, डॉ। दीपिका तिवारी, डॉ। हेमा सेक्सेना और डॉ। अतुल की टीम ने इस सफलतापूर्वक यह आपरेशन कर दिया।

मरीज खतरे से बाहर

प्रिंसिपल डॉ। गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन के पांच घंटे बाद ही मरीज होश में आ गया और खुद को स्वस्थ्य महसूस करने लगा था। मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है और जल्दी ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।