- 13 से 22 अक्टूबर के बीच बाधित रहेगा कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन

- देहरादून- लक्सर सेक्शन के बीच इंटरलाकिंग व दोहरीकरण के काम के चलते रहेगा निरस्तीकरण

Meerut । देहरादून और लक्सर सेक्शन के बीच इंटरलाकिंग काम के चलते 13 से 22 अक्टूबर के बीच कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। इस दौरान करीब 10 ट्रेनें आंशिक रूप से रदद रहेंगी और आधे सफर तक संचालन किया जाएगा। त्यौहार के सीजन में ट्रेनों के सफर में बाधा से हजारों यात्री प्रभावित हो सकते हैं।

ये ट्रेनें रहेंगी रद-

देहरादून एक्सप्रेस- 15 से 21अक्टूबर तक

अमृतसर- हरिद्वार- अमृतसर- 13 से 22 तक

अमृतसर देहरादून - 16 से 21 अक्टूबर तक

देहरादून अमृतसर- 17 से 22 अक्टूबर तक

बांद्रा- देहरादून - 15 से 23 अक्टूबर तक

उज्जैन एक्सप्रेस- 15 से 17 अक्टूबर तक

इंदौर देहरादून एक्सप्रेस- 17 से 20 अक्टूबर तक

आंशिक रूप से रद ट्रेन-

- अहमदाबाद जंक्शन- मेरठ सिटी तक- 12 से 22 अक्टूबर

रेलमार्ग पर दोहरीकरण के संबंध में प्री नान इंटरलाकिंग और नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों को निरस्त व स्टॉपेज बदले गए हैं।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक