मैच के स्टार्ट से ही ब्राजील के प्लेयर्स ने खेल पर अपना कंट्रोल बना लिया था और उसे एंड तक छूटने ने नहीं दिया सिक्स्थ मिनट में ही ब्राजील को फ्री किक मिली, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके. मजेदार बात ये हुई कि 11वें मिनट में ब्राजील के डिफेंडर मार्सेलो ने अपनी ही टीम के गोल पोस्ट का रास्ता फुटबॉल को दिखा दिया. जाहिर है इस गोल ने क्रोएशिया को 1-0 की बढ़त दिला दी.

सरप्राइजिंगली 15वें मिनट में ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार ने गोल का चांस मिस कर दिया, जब वह गेंद को सही से कंट्रोल नहीं कर पाए. मैच के 29वें मिनट में नेमार को एक बार फिर से गोल करने का चांस मिला और इस बार उन्होंने इसे मिस नहीं किया. उनके इस गोल ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इस गोल के ठीक पहले ही 27वें मिनट में नेमार को इस वर्ल्ड कप का फर्स्ट येलो कार्ड भी दिखाया गया.

ब्राजील की तरफ से दूसरा गोल भी नेमार ने ही किया, जब उन्होंने पेनल्टी किक को गोल में बदलकर मैच में अपनी टीम को बढ़त दिला दी. क्रोएशिया के गोलकीपर प्लेडिकोसा ने इसे ब्लॉक करने की पूरी कोशिश की थी. ब्राजील के लिए थर्ड और फाइनल गोल खेल के 91वें मिनट में मिडफिल्डर ऑस्कर ने किया.

inextlive from News Desk