PATNA: राज्यपाल फागू चौहान से शनिवार को राजभवन पहुंचकर ब्राजील के राजदूत एए कोरयो दो लागो ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल को राजदूत लागो ने बताया कि ब्राजील के कृषि वैज्ञानिकों का एक दल पिछले वर्ष बिहार का दौरा कर चुका है। उसके अध्ययन प्रतिवेदन के आलोक में ब्राजील बिहार में कृषि विकास के क्षेत्र में पारस्परिक संवाद को इच्छुक है। उन्हाेंने कहा कि बिहार में कल-कारखाने काफी कम हैं। कार्बन उत्सर्जन के लिए यह राज्य बिल्कुल ही उत्तरदायी नहीं है।

राजदूत ने बताया कि ब्राजील के राष्ट्रपति की आगामी भारत यात्रा के दौरान यहां के विभिन्न राज्यों में कृषि-विकास की संभावनाओं के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्त्रमों पर गंभीरता से विचार होगा। इस मौके पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने ब्राजील के राजदूत को भगवान बुद्ध की प्रतिमा और राजभवना पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की। जबकि राजदूत ने भी राज्यपाल को ब्राजील पर आधारित एक पुस्तक भेंट की।