-दो महीने के अंतराल चालीस प्रतिशत लाभार्थियों ने ही जमा किया इंस्टॉलमेंट

-जून में इंस्टॉलमेंट जमा न होने पर कई लाभार्थियों का कैंसल हो सकता है रजिस्ट्रेशन

PRAYAGRAJ: बिजली विभाग की स्कीम आसान किश्त योजना के तहत हजारों बकाएदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस रजिस्ट्रेशन के तहत शहरी उपभोक्ताओं को 12 व ग्रामीण को 24 किश्तों में बकाया जमा करने का ऑफर दिया गया था। इसमें नियम है कि अगर कोई कंज्यूमर लगातार तीन महीने किश्त नहीं देता है तो रजिस्ट्रेशन ऑटोमैटिकली कैंसल हो जाएगा। 24 मार्च से लॉकडाउन होने के चलते आसान किश्त योजना के इंस्टॉलमेंट पर भारी असर पड़ा है। दो महीने में मात्र चालीस प्रतिशत लाभार्थियों ने ही इंस्टॉलमेंट जमा किया है। अगर जून महीने में लाभार्थियों ने इंस्टॉलमेंट नहीं जमा किया तो रजिस्ट्रेशन कैंसल हो जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद अप्रैल व मई नहीं जमा बिल

मंडल प्रथम

डिवीजन रजिस्ट्रेशन नॉट पेड

रामबाग 783 280

नैनी 931 381

करेलाबाग 790 329

कल्याणी देवी 637 322

मंडल द्वितीय

म्योहॉल 752 182

टैगोर टाउन 758 208

बमरौली 810 211

टोटल रजिस्ट्रेशन 5461

टोटल जमा बिल 3549

टोटल नहीं जमा बिल 1912

इंस्टॉलमेंट जमा कराने में जुटे बिजली विभाग के कर्मचारी

मैसेज व कॉल कर इंस्टॉलमेंट जमा करने का बनाया जा रहा प्रेशर

जून में इंस्टॉलमेंट जमा न होने पर दो हजार करीब लाभार्थियों का कैंसल होगा रजिस्ट्रेशन

इंस्टॉलमेंट जमा करने के लिए एक हफ्ते में दो बार मैसेज भेजा जा रहा है। ऑनलाइन पेमेंट करके इंस्टॉलमेंट जमा करने को भी कहा जा रहा है। अगर तीन महीने तक लगातार इंस्टॉलमेंट नहीं जमा करते है तो सिस्टम द्वारा ऑटोमैटिकली रजिस्ट्रेशन कैंसल हो जाएगा।

-अविनाश पटेल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर