नई दिल्ली/लंदन (आईएएनएस)। बोरिस जॉनसन आज यानी कि बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनका भारत से भी खास नाता है। उनकी पत्नी मरीना व्हीलर, जिनसे उन्होंने 1993 में शादी की थी, वे आधी भारतीय हैं। व्हीलर दिवंगत संपादक और लेखक खुशवंत सिंह की भतीजी हैं। हालांकि, पिछले साल दोनों एक दूसरे से अलग हो गए लेकिन उससे पहले जॉनसन मरीना के साथ कई बार भारत आ चुके हैं। उन दोनों के चार बच्चे हैं। उम्मीद है कि जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को आगे कई क्षेत्रों में फायदा होगा।

खुद को भारत का दामाद बताते हैं जॉनसन

बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन की दोस्ती भी काफी अच्छी है। एक बार जॉनसन ने भारतीय प्रवासी टोरी मेंबर बेस को लिखे अपने पत्र में कहा था कि मोदी के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि कैसे भारत और ब्रिटेन के रिश्ते को मजबूत बनाया जाए और किस तरह से दोनों देशों को व्यापार और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। जॉनसन ने मोदी से कहा था कि दोनों देशों को अपने देश के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। बता दें कि लंदन के पूर्व मेयर और 55 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन ने कई बार खुद को भारत का दामाद बताया है।

ब्रिटेन के नए पीएम बनने जा रहे बोरिस जॉनसन की पत्नी हैं खुशवंत सिंह की भतीजी

जॉनसन को भारत और यहां की राजनीति के बारे में है काफी जानकरी

मरीना की मां, दीप सिंह (जो अभी भी जिंदा है) ने खुशवंत सिंह के सबसे छोटे भाई दलजीत सिंह से शादी की थी। द ट्रिब्यून के एक कॉलम में, अनुभवी पत्रकार और खुशवंत सिंह के बेटे राहुल सिंह ने लिखा कि जॉनसन ने पिछले साल मरीना और अपने तीन बच्चों के साथ रणथंभौर टाइगर रिजर्व का दौरा किया था। उस दौरान राहुल ने जॉनसन से पहली बार एक बातचीत की थी। हालांकि, इससे पहले दोनों एक बार मुंबई में एक दूसरे से मिले थे लेकिन ठीक से बातचीत नहीं हो पाई थी। अपनी लेख में राहुल ने बताया कि जब वह जॉनसन से मिले तब उन्हें भारत और उसकी राजनीति के बारे में काफी जानकारी थी और वह उनसे भारत के बारे छोटी सी छोटी बात जानकर बहुत हैरान हुए थे।

बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, चुने गए कंजरवेटिव पार्टी के नेता

International News inextlive from World News Desk