नई दिल्ली (एएनआई)। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 241 रनों की पारी उनके टेस्ट करियर की सबसे अनुशासित और दृढ़ पारी थी। तेंदुलकर ने खेल के इस सबसे लंबे प्रारूप में 16 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया था। वह करीब 24 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेले और दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। यही वजह है कि लारा भी सचिन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं।

लारा ने बताया बेस्ट

बाएं हाथ के इस दिग्गज लारा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, 'क्या आप 16 साल की उम्र में सोच सकते हैं कि आप 24 साल तक क्रिकेट खेलेंगे। सचिन ने ऐसा किया। यह काफी अविश्वसनीय लगता है। सचिन ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में उन्होंने जो 241 रन बनाए, वो एक मैराथन इनिंग थी।' लारा ने यह उदाहरण इसलिए दिया ताकि लोग भी सचिन की तरह अनुशासन में रहकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ सकें।

काफी यादगार थी सचिन की वो पारी

2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में तेंदुलकर ने 436 गेंदों पर नाबाद 241 रन बनाए थे। जिसके चलते भारत ने अपनी पहली पारी में 705/7 का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि यह मैच ड्रा रहा था लेकिन सचिन ने जिस अनुशासन और एकाग्रता के साथ बैटिंग की, वह फैंस के मन में हमेशा जिंदा रहेगी। उस सीरीज में, तेंदुलकर फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे थे, और उन्होंने अंतिम टेस्ट में कवर ड्राइव न खेलने का फैसला लिया।इसके बावजूद मास्टर ब्लास्टर ने दोहरा शतक लगाया।

ऐसा है तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले जिसमें 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए। वहीं वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 44.83 के औसत से 18,426 रन बनाए। सचिन के नाम 100 इंटरनेशनल शतक और 164 अर्द्धशतक हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk