नौ माह से 15 साल तक के बच्चों को घातक बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

डिस्ट्रिक्ट में नौ माह से लेकर 15 साल तक के बच्चों को खसरा व रूबेला जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 26 नवंबर से शुरू होने वाले फ्री टीकाकरण अभियान को लेकर गठित 43 सदस्यीय कोर ग्रुप की पहली बैठक शनिवार को आईएमए बिल्डिंग के बीसी राय सभागार में हुई। अध्यक्षता करते हुए सीएमओ व कोर ग्रुप के चेयरमैन डॉ। वीबी सिंह ने कहा कि यह अभियान पांच सप्ताह तक चलाया जाएगा। पहले दो सप्ताह तक जिले के सभी स्कूल्स के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। अगले दो हफ्तों में समुदाय के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। शेष बचे एक हफ्ते में उन बच्चों को टीका लगाया जाएगा जो छूट गए हैं। मीटिंग में कोर ग्रुप के सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश शर्मा व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। वीएस राय व विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।