-एसएसयू में दो नवंबर को होने वाले समारोह की तैयारियों की वीसी ने की समीक्षा

स्टूडेंट्स का आंदोलन स्थगित होते ही संस्कृत यूनिवर्सिटी में दो नवंबर को होने वाले 36वें कन्वोकेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं परीक्षा समिति की मीटिंग 31 अक्टूबर को शाम चार बजे बुलाई गई है। इसमें 36 टॉपर्स को 58 पदक, 24,669 को कन्वोकेशन में डिग्री देने पर विचार किया जाएगा। छात्र आंदोलन के चलते आठ दिन बाद मंगलवार को ऑफिस खुला। क्लासेज भी चलीं। वहीं वीसी प्रो। राजाराम शुक्ल ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। विद्या परिषद-कार्यपरिषद की बैठक पहली नवंबर को बुलाई गई है। इसी दिन समारोह का पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा। उधर, पूर्व निर्धारित तिथि पर ही समारोह कराने की जानकारी राज्यपाल को देने के लिए वीसी दोपहर में लखनऊ रवाना हो गए। कन्वोकेशन में चीफ गेस्ट कविकुल गुरु कालीदास संस्कृत यूनिवर्सिटी (नागपुर) की पूर्व वीसी व यूजीसी की सदस्य प्रो। उमा चंद्रशेखर वैद्य होंगी। अध्यक्षता राज्यपाल/कुलाधिपति राम नाईक करेंगे।