लंदन (रॉयटर्स)ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ कोरोनोवायरस महामारी के बारे में रविवार को देश को संबोधित करेंगी। बकिंघम पैलेस ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है। पैलेस ने ट्वीट किया, 'रविवार 5 अप्रैल को रात 8 बजे। महामहिम द क्वीन यूके और कॉमनवेल्थ को एक प्रसारण के जरिए संबोधित करेंगी। उनकी बात को रेडियो और टीवी दोनों पर सुन सकते हैं। इसके अलावा महारानी के संबोधन को रॉयल फैमिली के सोशल मीडिया चैनलों पर दिखाया जाएगा।' सीएनएन के मुताबिक, रॉयल फैमिली ने एक बयान में कहा कि यह संबोधन कोरोना वायरस प्रकोप के संबंध में होगा, जो ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है।

ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा कोरोना

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'महामहिम द क्वीन ने कोरोना वायरस प्रकोप के संबंध में यूनाइटेड किंगडम और कॉमनवेल्थ के लिए एक विशेष प्रसारण रिकॉर्ड किया है। टेलीविजन पर रविवार 5 अप्रैल, 2020 को रात 8 बजे उसे प्रसारित किया जाएगा। यह संबोधन विंडसर कैसल में रिकॉर्ड किया गया है।' बता दें की ब्रिटेन तेजी से फैलते कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। सरकार ने इसको देखते हुए देश भर में लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसके तहत पब, रेस्तरां और लगभग सभी दुकानों को बंद कर दिया है, जबकि सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा, ब्रिटन में सभी लोगों को घर पर रहने का आदेश दिया गया है। केवल जरूरी काम के लिए बाहर निकलने की अनुमति है। इन उपायों का उद्देश्य देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना है। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 3605 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 38168 लोग संक्रमित हैं।

International News inextlive from World News Desk