टेक ऑफ के पहले लगी आग
अमेरिका के लास वेगास में मंगलवार को ब्रिटिश एयरवेज के विमान में टेकऑफ से पहले आग लग गई। विमान में 159 यात्रियों के साथ ही चालक दल के 13 सदस्य  सवार थे। हालांकि, सभी को समय पर विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

लास वेगास के मैककान इंटरनेशल एयरपोर्ट की जानकारी के मुताबिक, 14 यात्री हादसे के दौरान मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है। दमकलकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पर लिया।

A British Airways plane caught fire

आग लगने के कारणें की जांच जारी
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के मुताबिक, विमान के बाएं इंजन में आग लगी थी। हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच जारी है। एफएए के प्रवक्तान इयान ग्रेगोर ने बताया कि यात्रियों को आपाताकालीन स्लाइड्स के जरिए विमान से उतारा गया।

यात्रियों को इसके बाद बस से टर्मिनल तक भेजा गया। कुछ लोगों ने इस हादसे के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें प्लेन से निकलता हुआ धुंआ दिखाई दे रहा है।

A British Airways plane caught fire

विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि प्लेन में धुंआ भर जाने के कारण दहशत फैल गई। इससे बाहर निकलने की कोशिश में यात्रियों ने दरवाजे की ओर भागना शुरू कर दिया। वर्ष 1998 में बने इस बोइंग 777 विमान का अच्छा सेफ्टी रिकॉर्ड रहा है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk