बुजुर्ग इंसान जैसा दिखता है यह पहला रोबोट

कानपुर। ब्रिटेन में इंजीनियरिंग आर्ट्स नाम की एक रोबोटिक कंपनी ने दुनिया में पहली बार ऐसे रोबोट बनाना शुरु किया है, जो सबसे अनोखे हैं। Thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का पहला सक्सेफुल रोबोट एक बुजुर्ग व्यक्ति की तरह नजर आता है। इन रोबोट्स का शरीर और दिमाग इंसानी शरीर की तर्ज पर ही बनाया गया है। यही नहीं इन रोबोट की स्किन और बाल तक सभी कुछ इंसानों जैसा ही है। तभी तो इंसानों जैसे दिखने वाले इस रोबोट को देखकर और बातचीत करने के बाद जब लंदन के लोगों को यह पता चला कि यह एक इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट है, तो वो लोग वाकई डर गए। यह रोबोट बिल्कुल इंसानों की तरह बातचीत कर सकता है, वो ही एक नहीं बल्कि कई भाषाओं में। और तो और उसका डांस देखकर तमाम लोग यकीन ही नहीं करेंगे कि वो एक रोबोट है।

 

कहां कहां काम आएंगे ये रोबोट?

कंपनी के इंजीनियर्स के मुताबिक ये इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट जिंदगी के तमाम क्षेत्रों में इंसानों की तरह व्यवहार करते हुए हर प्रकार के काम कर सकेंगे और आसपास लोगों को एहसास भी नहीं होगा कि वो रोबोट के साथ काम कर रहे हैं। मनोरंजन, सूचना, एजूकेशन और रिसर्च के क्षेत्र में ये हाईएंड रोबोट बहुत ही बेहतरीन काम कर सकेंगे।

ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने बनाया इंसानी शक्‍ल वाला पहला robot,जो हमारी तरह बातचीत और डांस भी करता है

सबसे हाईटेक इन रोबोट्स की कीमत है 13 हजार से 80 हजार डॉलर

Dailymail.co.uk ने अपनी खबर में बताया कि ये हाईटेक Humanoid रोबोट दिखने और काम करने के मामले में इंसानों से किसी मामले में कम नहीं हैं। तभी तो कंपनी इन्हें तमाम जरूरतों के लिए बाजार में बेचने की तैयारी कर रही है। जब रोबोट इतने हाईटेक हैं, तो उनकी कीमत भला कैसे कम हो सकती है। कंपनी के मुताबिक इस इंसानी रोबोट की कीमत 13 हजार से 80 हजार डॉलर यानि इंडियन रूपीज में 9 लाख से 54 लाख के बीच है। जो रोबोट जितना समझदार, काबिल है और ताकतवर होगा, उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा होगी।

 

15 मिनट तक TEDx Talk में दे चुका है सवालों के जवाब

बताया जा रहा है कि यह Humanoid रोबोट इतना समझदार है कि यह किसी टॉपिक पर काफी देर तक स्पीच भी दे सकता है। रोबोट की इसी काबिलियत को जांचने के लिए कंपनी ने इंटरनेशनल आयडिया कॉन्फ्रेंस फोरम TEDx Talk में इसे भेजा। जहां इस रोबोट ने करीब 15 मिनट तक आम लोगों के साथ इंटरएक्शन किया और उनके सवालों के जवाब भी दिए, यह काबिलेतारीफ काम है, जो यह रोबोट कर चुका है। फिलहाल तो इस रोबोट के फीचर जानने के बाद ज्यादातर लोग इसे अपने पास रखना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें:

अब जाकर पता चला, पीसा की झुकी मीनार भूकंप में भी क्यों नहीं गिरती?

इस इंसान के खून ने बचाई 24 लाख बच्चों की जान, वजह सुनकर दिल हो जाएगा कुर्बान!

नींद में देखेंगे सपने तो जिंदगी में होंगे ये 3 खूबसूरत बदलाव

International News inextlive from World News Desk