किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले ने पिता से मांगी फिरौती

BAHARIYA( 14 June,JNN): स्थानीय थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी श्यामलाल परिवर्तित नाम ने बहरिया पुलिस की कार्यवाई पर अंगुली उठाते हुए आरोप लगाया है, कि पहले उसकी पुत्री सीमा नाम परिवर्तित को बहला फुसला कर दस जून को भगा ले गया था। मामले में तीन दिन लगातार थाने का चक्कर लगाने पर अन्तत: 13 जून को संगीन धाराओं व पास्को एक्ट के तहत तो मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया, किन्तु आरोपी के खिलाफ कार्यवाही ढाक के तीन पात के समान ही सीमित रही। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद आरोपी अब पीडि़त श्यामलाल को फोन पर धमकी दे रहा है कि दो लाख रुपया हमारे बैक खाते में डाल दो नहीं तुम्हारी पुत्री को चकला घर पर बेंच दूंगा। इसकी शिकायत जब पीडि़त ने बहरिया थाने में की तो उसे वहां से डाट कर भगा दिया गया।

सामान खरीदने गई थी तिराहे

दस जून को श्याम लाल की पुत्री सीमा जो कुछ सामान खरीदने रज्जूपुर तिराहे पर गई थी जहां से कटनई गांव निवासी राहुल ,रोहित, राहुल की मां शीला देवी तथा मामा शंकर उसे अपहृत कर कहीं उठा ले गये। इसकी शिकायत श्याम लाल ने उसी दिन बहरिया थाने दी लेकिन मुकदमा पंजीकृत नही किया गया और न ही मामले को महत्व दिया गया। काफी प्रयास के बाद 13 जून को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो लिख लिया गया, लेकिन त्वरित कार्यवाही न होने से पीडि़त पिता परेशान है।