संदिग्धों की तस्वीर मिली
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में कल हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद देश की मीडिया ने हमले में शामिल संदिग्धों की तस्वीर जारी की है। सिक्योरिटी कैमरे में दर्ज इस तस्वीर में एक आदमी ब्रसेल्स एयरपोर्ट से बाहर आता दिखाई दे रहा है। पुलिस को शक है कि यह संदिग्ध इस हमले में शामिल हो सकता है। इसके अलावा एक अन्य फोटो में तीन अन्य युवक एक ट्राली में समान रखकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि यह लोग कौन है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। इस आतंकी हमले के बाद पुलिस को छापेमारी के दौरान एक घर से आईएसआईएस के झंडे और बम बरामद हुए हैं।

सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद जारी की तस्वीर
जानकारी के मुताबिक बेल्जियम के फेडरल प्रॉसिक्यूटर ने पहले इस तस्वीर को जारी करने से इंकार कर दिया था लेकिन इसके बावजूद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। इसके बाद पुलिस ने इस फोटो को जारी करते हुए लोगों से इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने पर पुलिस को संपर्क करने की अपील की है। गौरतलब है कि ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में करीब 35 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो सौ के करीब लोग घायल हो गए थे। 

Brussels attacks

ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर हुए धमाके
यह धमाके ब्रसेल्स एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन पर हुए। इन धमाकों के बाद ब्रसेल्सएयरपोर्ट को बुधवार तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं मेट्रो सेवा भी पूरी तरह से रोक दी गई है। जिस वक्त ब्रसेल्सके एयरपोर्ट पर धमाका हुआ था उस वक्त वहां पर कई भारतीय भी मौजूद थे। दरअसल इस धमाके से कुछ समय पहले ही एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज की फ्लाइट लैंड की थी। हालांकि इस हमले किसी भी भारतीय के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि वह लगातार स्थिति पर निगाह बनाए हुए है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk