फिरोजपुर (एएनआई)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन घुसपैठ की सूचना मिली। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को ड्रोन की तलाश की गई। गुरुवार सुबह 8 बजे बीएसएफ के जवानों ने एक खेत से ड्रोन को बरामद किया। बीएसएफ ने हाल ही में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है।

ड्रोन में कुछ कैमरे भी फिट पाए गए
बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक की तरफ से अमृतसर सेक्टर में दाओक सीमा चौकी (बीओपी) से भारत में प्रवेश करने वाले एक ड्रोन को मार गिराया। इससे पहले 26 नवंबर को पाकिस्तान की तरफ से आ रही एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु को मार गिराया था। सुरक्षाकर्मियों ने अपनी इंसास राइफल से छह राउंड फायरिंग की और एक ड्रोन को मार गिराया। बाद में पता चला कि यह चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर DJI Matrice 300RTK फायर ड्रोन है।ड्रोन में कुछ कैमरे भी फिट पाए गए। पिछले दो महीनों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर इलाके में तीन ड्रोन मार गिराए हैं।

National News inextlive from India News Desk