आर्मी पर क्रिकेट फीवर

देश के युवाओं के साथ-साथ सेनाओं पर भी क्रिकेट का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान बीएसएफ के ब्रांड एंबेसडर बने विराट कोहली से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है मैचों की व्यस्तता खत्म होते ही कोहली सबसे पहले अटारी-वाघा बॉर्डर पर जवानों की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचेंगे.

ब्रांड एंबेसडर

बीएसएफ ने विराट कोहली को सितंबर माह के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह एवं डीजी सुभाष जोशी की उपस्थिति में बल का ब्रांड एंबेसडर बनाया था. अब इंतजार हो रहा है कि विराट कब क्रिकेट मैचों की सीरीज से फ्री होकर सीमा पर आएं. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के डीआइजी आरपीएस जसवाल ने बताया कि आइजी अजय कुमार तोमर के प्रयासों से ही विराट को बल का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सका था. पंजाब फ्रंटियर की कोशिश जारी है कि विराट का सबसे पहला दौरा पंजाब व वाघा बॉर्डर में ही हो.

विराट के थ्रू युवाओं को करना इम्प्रेस

पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय के बाहर स्थित बीएसएफ चौक पर विराट के ब्रांड एंबेसेर बनाए जाने का बोर्ड भी लगाकर युवाओं को बीएसएफ की तरफ आकर्षित किया जा रहा है. डीआइजी जसवाल भी इस बात को स्वीकारते है कि विराट को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से बल के जवानों में खासा उत्साह है. वे उनसे मिलने को खासे बेताब है. उन्होंने बताया कि जवानों का हौसला बढ़ाने और देशवासियों को बीएसएफ के बारे में बताए जाने को लेकर ही विराट ब्रांड एंबेसडर बनाए गए है.

सेना का हिस्सा अन्य भारतीय खिलाडी़

1. कपिल देव : इस क्रिकेटर को इंडियन आर्मी ने 24 Sept, 2008 को बतौर ऑनरेरी ले. कर्नल पंजाब रेजीमेंट (टेरिटोरियल आर्मी) में शामिल किया.

2. सचिन तेंदुलकर : क्रिकेटर सचिन को इंडियन एयर फोर्स ने 3 Sept, 2010 को बतौर ऑनरेरी ग्रुप कैप्टन अपने साथ जोड़ा.

3. महेंद्र सिंह धोनी : क्रिकेटर धोनी 1 Nov, 2011 को इंडियन ऑर्मी के पैरा रेजिमेंट (टेरिटोरियल आर्मी) में बतौर ले. कर्नल शामिल हुए.

4. अभिनव बिंद्रा : शूटर अभिनव ब्रिंद्रा को इंडियन आर्मी ने सिख रेजिमेंट (टेरिटोरियल आर्मी) में बतौर ऑनरेरी ले. कर्नल 1 Nov, 2011 को शामिल किया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk