जम्मू (पीटीआई)। जम्मू में रविवार को एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से वहां बार-बार ड्रोन उड़ने की घटना सामने आ रही है। अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी निगरानी ड्रोन पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश करने के बाद उस पर गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा कि ड्रोन को बीएसएफ के सतर्क जवानों ने जम्मू के बाहरी इलाके अरनिया सेक्टर में सुबह करीब चार बजकर 25 मिनट पर देखा। इसके बाद संदिग्ध ड्रोन पाकिस्तान की ओर लाैट गया जब अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने उसे नीचे लाने के लिए आधा दर्जन राउंड फायरिंग की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की निगरानी करने के लिए था।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर
रविवार को यहां भारतीय वायु सेना (आईएएफ) स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन रविवार तड़के जम्मू हवाईअड्डे पर भारतीय वायुसेना स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, शायद यह पहली बार है कि पाकिस्तान स्थित संदिग्ध आतंकवादियों ने हमले में मानव रहित हवाई वाहनों का इस्तेमाल किया है। इसके बाद से सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी रात के समय जम्मू के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों पर ड्रोन मंडराते देखे गए। सेना ने कहा कि उसने रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि के दौरान कालूचक और रत्नुचक में अपने ब्रिगेड मुख्यालय पर एक ड्रोन गतिविधि को विफल कर दिया।

National News inextlive from India News Desk