रावी नदी के रास्ते घुसपैठ की कोशिश

पठानकोट हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ की कोशिश रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल काफी सतर्क है। पाठानकोट हमले और उससे पहले गुरुदासपुर हमले में भी आतंकियों ने एक ही रास्ते का प्रयोग किया था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, गुरुदासपुर से सटकर बहने वाली रावी नदी को पार कर आतंकी भारत में घुसे थे।

गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका

बामियाल के बीएसएफ पोस्ट को पार कर आतंकी भारतीय सीमा में घुसे। बीएसएफ ने इससे इंकार किया है। आतंकियों की घुसपैठ को ध्यान में रखते हुए इलाके में गश्त और सुरक्षा के बंदोबस्त बेहद कड़े कर दिए गए हैं। आईबी द्वारा जारी की गई चेतावनी के मुताबिक गणतंत्र दिवस से पहले देश भर में कई जगहों पर आतंकी हमलों की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसको लेकर अतरिक्त संवेदनशीलता बरती जा रही है।

National News inextlive from India News Desk