जावा से चलेगा भारत फोन

बीएसएनएल का यह स्मार्टफोन जावा प्रोग्रामिंग लेंग्वेज से चलेगा. इस लेंग्वेज पर होने की वजह से इस बजट स्मार्टफोन पर ई-गर्वनेंस एप्लीकेशंस जैसे ई-बैंकिंग और टेली हैल्थ केयर आदि चल पांएगी.बना है इंटरनेट के लिए

सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने इस स्मार्टफोन को कॉमन मैन को इंटरनेट इनेबिल्ड स्मार्टफोन अवेलेबल प्रोवाइड कराने के लिए इस स्मार्टफोन को लांच किया है. जावा बेस्ड इस स्मार्टफोन में बीएसएनएल एफार्डेबल डाटा प्लान अवेलेबल कराएगी.

फेसबुक भी चलेगा

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को प्रीबंडल्ड वॉइस प्लान के साथ लांच करेगी. इस स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी पेंटल टेक्नोलॉजी के एमडी के अनुसार इस स्मार्टफोन में फेसबुक चलाने की फैसिलिटी अवेलेबल होगी. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में ईमेल्स चैक करने और म्यूजिक डाउनलोड करने की भी सुविधा होगी.

कैमरे भी होगा

इस 1099 रुपये वाले भारत फोन में कैमरा भी होगा. हालांकि यह कैमरा सिर्फ 1.3 मेगापिक्सल का होगा. इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, 64mB रैम, मल्टी मीडिया गेमिंग और मोबाइल ट्रेकर भी होगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 15 दिनों तक चलने वाली बैटरी होगी.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk