नई दिल्ली (पीटीआई)। दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को कोरोनो वायरस प्रकोप के बीच वर्क फ्रॉम होम को सपोर्ट देने के लिए बड़ा एलान किया है। इस समय ज्यादातर संगठनों ने अपने कर्मचारियों को 'घर से काम' करने के लिए कहा है। ऐसे में बीएसएनएल ने लैंडलाइन और नए ग्राहकों के लिए मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा की घोषणा की। बीएसएनएल के अधिकारियों ने कहा कि कॉपर केबल आधारित कनेक्शन के लिए नए ग्राहकों को इंस्टॉलेशन शुल्क भी नहीं देना होगा, लेकिन सेवा के लिए मॉडेम खरीदना होगा।

एक महीने के लिए ब्रॉडबैंड फ्री

बीएसएनएल के निदेशक (सीएफए) विवेक बंजल ने एक बयान में कहा, 'पूरे देश में उन सभी नागरिकों के लिए ब्रॉडबैंड सेवा एक महीने के लिए मुफ्त दी जा रही है, जिनके पास बीएसएनएल लैंडलाइन है और जिनके पास कोई ब्रॉडबैंड नहीं है। ताकि वे इस सेवा का उपयोग या तो घर से काम करने के लिए कर सकते हैं, घर से शिक्षा या कुछ भी कर सकते हैं। ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि लोगों को बाहर जाकर काम करने से रोका जा सके। बीएसएनएल के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह योजना नए ग्राहकों के लिए भी लागू है और एक महीने के उपयोग के बाद, सभी ग्राहकों को फिर से पुराने प्लॉन के तहत रिचार्ज कराना होगा।

फोन पर कनेक्शन के लिए आवेदन

अधिकारी ने कहा कि ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी के लिए ग्राहकों के लिए इंस्टॉलेशन चार्ज लागू होगा। बीएसएनएल ग्राहक फोन पर कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बंजल कहते हैं, 'हमने पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बना दिया है और ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ उठाने के लिए हमारे ग्राहक सेवा केंद्र में आने की आवश्यकता नहीं है।'

Business News inextlive from Business News Desk