20 की जगह अब 50 पैसे

बीएसएनएल की अब तक की सबसे हिट स्कीम जिसमें किन्हीं भी पांच नंबर्स पर बिना टैरिफ के 20 पैसे पर मिनट बात हुआ करती थी। इस स्कीम को बीएसएनएल ने एक्सेल पॉवर नाम दिया था। इस स्कीम का फायदा लेते हुए बीएसएनएल ने हजारों सिम बेच डाले। अब बीएसएनएल ने उस स्कीम को दोबारा रिवाइज किया और उन पांच नंबरों पर बिना टैरिफ के अब कस्टमर्स को एक कॉल के लिए 20 की जगह अब 50 पैसे पर मिनट की दर से पे करना होगा।

डेली 12 से 15 करा रहे हैं डिएक्टिवेट

बीएसएनएल की एक्सेल पॉवर की स्कीम पर इन दिनों मानो ग्रहण लग गया है। अब बीएसएनएल ऑफिस में लोग एक्टिव नहीं बल्कि एक्सेल पॉवर स्कीम को डिएक्टिवेट कराने के लिए पहुंच रहे हैं। पहले जहां एक-दो लोग इसे डिएक्टिवेट कराने के लिए पहुंच रहे थे, अब डेली 12 से 15 लोग पहुंच रहे हैं। इसकी वजह भी है कि अगर किसी में एक्सेल पॉवर स्कीम एक्टिवेट होगी तो कोई भी टैरिफ डलवाने के बावजूद उन नंबर्स पर वह टैरिफ लागू नहीं होगा और उन नबर्स में 50 पैसे पर मिनट की दर से ही कॉल चार्ज कटेंगे।