पुलिस के मुताबिक़ दक्षिण दिल्ली में रजोकरी इलाक़े के एक फॉर्म हाउस में उन्हें गोली मार दी गई.

उन्होंने 2009 के चुनावों में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें तब वो सबसे अमीर उम्मीदवार थे.

उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास 600 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

पुलिस के मुताबिक़ एक कार में सवार होकर दो लोग फ़ार्म हाउस में आए.

कौन थे हमलावर?

जाँचकर्ताओं का अंदाज़ा है कि ये लोग भारद्वाज को जानते रहे होंगे, अन्यथा फ़ार्म हाउस के बंद गेट से अंदर जाना संभव नहीं होता.

किसी बात पर दीपक भारद्वाज से उनकी झड़प हो गई और उन्होंने कथित तौर पर गोली चला दी.

दीपक भारद्वाज कंस्ट्रक्शन का बिज़नेस करते थे और उनके कई राज्यों में उनके रिहाइशी प्रोजेक्ट चल रहे हैं. वो द्वारका में एक स्कूल भी चलाते थे.

फ़ार्म हाउस के बाहर पुलिस तैनात है और मामले की जाँच जारी है.

पिछले साल नवंबर में दक्षिण दिल्ली के एक फ़ार्म हाउस में उत्तर प्रदेश के शराब व्यापारी पौंटी चड्ढा और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

दीपक भारद्वाज की तरह पौंटी चड्ढा भी कंस्ट्रक्शन आदि तमाम तरह के बिज़नेस करते थे और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई बड़े नेताओं के क़रीबी माने जाते थे.

National News inextlive from India News Desk