बीजेपी एंड कंपनी फैला रही अफवाह

बैठक के बाद जारी अपने बयान में मायावती ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लेकर बीजेपी एंड कंपनी द्वारा फैलाई जा रही उन अफवाहों पर विराम लगा दिया कि वह पार्टी के उपाध्यक्ष व उनके छोटे भाई आनंद कुमार को राज्यसभा भेजना चाहती हैं। उन्होंने साफ किया कि आनंद कुमार पार्टी के राजनैतिक नहीं, एग्जीक्यूटिव काम ही देखते हैं। बार-बार सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आनंद कुमार पहले की तरह ही निस्वार्थ भाव से काम करते रहेंगे। वह राजनीति के चक्कर में नहीं पड़ेंगे और कभी सांसद, विधायक या मंत्री नहीं बनेंगे।

मायावती ने भीमराव अंबेडकर को बना द‍िया उम्‍मीदवार,लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

बसपा नेतृत्व अपने उसूलों पर कायम

इसी तरह बीएसपी से जुड़े लोगों के परिवार के लोग पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए योगदान दे सकते हैं लेकिन उन्हें पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत जाकर सांसद, विधायक या मंत्री नहीं बनाया जाएगा। दावा किया परिवारवाद के खिलाफ बसपा नेतृत्व आज भी अपने उसूलों पर कायम है। उन्होंने आगाह किया कि इससे बीएसपी मूवमेंट व उसके नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश भी हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की गलत और कुंठानिहित राजनीति को फेल करने के लिए ही बसपा व सपा द्वारा जो रणनीति वर्तमान समय के लिए अपनाई गयी है उससे बीजेपी जरूर धराशायी होगी।

दाऊद ने कहा भारत आना चाहता है, उज्ज्वल निकम ने कहा भिखारियों के पास कोई चॉइस नहीं

National News inextlive from India News Desk