- सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के लिए जनता के पास बसपा ही विकल्प

BAREILLY: पत्थर की मूर्तियां लगाकर धन का दुरुपयोग करने का आरोप सह रही बसपा ने इस बार जनता से पत्थर की मूर्तियां न लगाने का वादा किया है। 5 साल गुजरने के बाद भी जनता के बीच यह पत्थर की मूर्तियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वहीं, विरोधी दल यही पत्थर 'हथियार' के तौर पर बसपा के ही खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में सैटरडे को तुलसीनगर ग्राउंड में आयोजित रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पत्थर की मूर्तियां नहीं लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा जितने पत्थर लगने थे वह लग गए अब अब विकास की बयार बहेगी।

यह बोला मायावती ने

- बीजेपी को पूंजीपतियों का हितैषी और मुस्लिम विरोधी बताया

- महागठबंधन का फायदा बीजेपी को होने से रोकने का किया आह्वान

- बीजेपी ने जारी बजट में फिर से गरीबों को बरगलाने की कोशिश की है

- पुत्रमोह में सपा नेता मुलायम सिंह ने भाई शिवपाल की अनदेखी की

- दो खेमे में बंटा सपा का बेस वोट बैंक एक-दूसरे को काटने में लगे हैं

- बीएसपी के साथ मुसलमानों जुड़ जाएं तो बीएसपी की बनेगी सरकार

- कांग्रेस ने प्रदेश में 37, देश में 54 साल राज किया, गलत नीतियों से खोई सत्ता

- बीजेपी लव जेहाद, गौ रक्षा, देशभक्ति के नाम पर अल्पसंख्यक का कर रही उत्पीड़न

- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, तीन तलाक जैसे मुद्दों में बीजेपी कर रही हस्तक्षेप

- सपा राज में मथुरा, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर समेत अन्य जिलों में अपराधी बेखौफ

- बीजेपी की सरकार बनी तो आरएसएस के एजेंडे के तहत वह खत्म करेगी आरक्षण

- बीजेपी दलित विरोधी, छात्र रोहित बेमुला, ऊना, दयाशंकर कांड की दिलाई याद

- अल्पसंख्यक बीजेपी को वोट देकर अपने पैरों पर मार लेंगे कुल्हाड़ी

- सपा, भाजपा दूसरे तीसरे नम्बर की लड़ाई लड़ रही है। बसपा पहले नंबर पर है

- बीजेपी ने पूंजीपतियों और चहेतों को मालामाल बनाने का वादा पूरा किया

- नोटबंदी का फैसला जनता का ध्यान प्रमुख मुद्दों से भटकाने के लिए था

- 90 परसेंट जनता नोटबंदी से प्रभावित हुई। जो वोट से करारा जवाब देगी।

- बीजेपी में झूठ, सपा में गुंडाराज, कांग्रेस में भ्रष्टाचार का कायम होता है राज