72 पार्टिसिपेंट्स में से 24 हुए फाइनल

यूएन संसद के मॉडल के तौर पर एमएमएमयूटी में ऑर्गेनाइज 'मालवियन मून' कॉम्प्टीशन में स्टूडेंट्स ने खासा उत्साह दिखाया। इसमें 72 पार्टिसिपेंट्स को फस्र्ट राउंड में पार्टिसिपेशन का मौका मिला। ग्रुप डिस्कशन और पर्सनालिटी के बेसिस पर इन 72 पार्टिसिपेंट्स में से 24 का सेकेंड राउंड के लिए सेलेक्शन किया गया। सेलेक्ट हुए इन 24 पार्टिसिपेंट्स को 12 टीम में बांट दिया गया। इसमें हर टीम दुनिया की एक कंट्री को रिप्रेजेंट कर रही थी। इसमें इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंग्डम, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, इजरायल, रशिया, फ्रांस, चाइना, जर्मनी, ईराक, सऊदी अरब और कनाडा की टीम ने हिस्सा लिया।

6 एजेंडा पर खूब हुई बहस

मालवियन मून के फाइनल राउंड में सभी टीम्स के सामने 6 एजेंडा रखे गए। इन टॉपिक्स को ध्यान में रखते हुए उन्हें डीबेट में पार्ट लेना था। कई घंटो तक चले इस मुकाबले में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले। कभी इंडिया तो कभी यूएस, कभी फ्रांस तो कभी चाइना ने हुंकार भरी। लास्ट में फाइनल सेलेक्शन किया गया। इसमें खिताबी जंग में यूके ने बाजी मारी, जबकि यूएसए दूसरे नंबर पर रहा। वहीं तीसरी पोजीशन ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी।

Winners -

i - Aishwary and Mudit (UK)

ii - Shagun and Arun (USA)

iii - Luv and Suyash (AUS)

टीम्स ने इन्हें किया रिप्रेजेंट

इंडिया

ऑस्ट्रेलिया

यूनाइटेड किंग्डम

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

इजरायल

रशिया

फ्रांस

चाइना

जर्मनी

ईराक

सऊदी अरब

कनाडा

Agendas -

- Greener over nuclear - Prohibition of the development, Production and stock and use or nuclear weapons and technology, promotion of green tech।

- Global thematic consultation on population dynamics of development agenda

- International legal act for timing the use on natural resources and eradicating unsustainable development।

- Is capital punishment justified in today's contemporary world।

- Acceptance of dignity of labor to be at bar at manager।

- International legal protection of human right in armed conflicts।

National News inextlive from India News Desk