-एमएमएमयूटी में स्टार्ट हुआ एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट

GORAKHPUR: सर्किट बनाने वाले हाथ रस्साकसी में दम दिखा रहे हैं। किताबों में गड़ी रहने वाली आंखें डिसकस फेंकने के बाद डिसटेंस नापने में लगी है। हर सवाल पर डांट लगाने वाले प्रोफेसर बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए तालियां बजा रहे हैं। यह नजारा ट्यूजडे को देखने को मिला। मौका था मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट का। तीन दिन चलने वाली स्पो‌र्ट्स मीट में बडिंग इंजीनियर्स ने बढ़चढ़ कर पार्टिसिपेट किया और अपना दम दिखाया।

ग‌र्ल्स ने दिखाया बढ़चढ़ कर दम

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में ट्यूजडे को एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट का इनॉगरेशन वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने किया। स्पो‌र्ट्स मीट में पार्टिसिपेट कर रहे स्टूडेंट्स ने मार्च पास्ट कर चीफ गेस्ट को सलामी दी। स्पो‌र्ट्स मीट में ब्वायज के साथ ग‌र्ल्स ने भी बढ़चढ़ कर पार्टिसिपेट किया। अलग-अलग टीम बनाकर ब्वायज ग‌र्ल्स अपना दम दिखाया। स्पो‌र्ट्स मीट में रेस, डिसकस थ्रो, रस्साकस्सी, शॉटपुट थ्रो में दम दिखाया। वेंस्डे को भी स्पो‌र्ट्स मीट के अन्य कॉम्पटीशन ऑर्गनाइज किए जाएंगे, जिसमें स्टूडेंट्स अपना दम दिखाएंगे। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स समेत प्रोफेसर मौजूद रहे। जिन स्टूडेंट्स ने गेम में पार्टिसिपेट नहीं किया था वे अपनी टीम के खिलाडि़यों का ताली बजा कर उत्साहवर्धन करते रहे।