कानपुर। साल 2019-2020 का बजट पहली बार पीयूष गोयल पेश करने वाले हैं। ऐसे में अगर पीयूष गोयल से पहले और आजाद भारत के बाद की बात करें तो सबसे पहले आम बजट 26 नवंबर, 1947 को प्रथम वित्त मंत्री आरके षणमुगम चेट्टी ने पेश किया था। इसके बाद वित्त मंत्री सीडी देशमुख को बजट पेश करने का अवसर मिला। इसके बाद इस लिस्ट में वित्त मंत्री वाई बी चव्हाण, टीटी कृष्णामाचारी, वित्त मंत्री मोरारजी देसाई, वित्त मंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, वित्त मंत्री जसवंत सिंह, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम शामिल है।

बजट 2019 : पीयूष गोयल से पहले इतने वित्‍त मंत्री पेश कर चुके बजट,इन्‍हें मिला सबसे ज्‍यादा बार मौका

सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री

वहीं सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्रियों की बात करें तो तो वित्त मंत्री मोरार जी देसाई ने करीब 10 बार सदन में आम बजट पेश किया है। इसमें आठ पूर्ण और दो अंतरिम बजट थे। इसके बाद इस लिस्ट में वित्त मंत्री पी चिदंबरम का नाम हैं। ये अब तक 9 बार बजट पेश कर चुके हैं। वहीं प्रणब मुखर्जी, यशवंत सिन्हा, वाई बी चव्हाण और सी डी देशमुख ने वित्त मंत्री के रूप में 7 बार बजट पेश किया है। इसके अलावा वित्त मंत्री टीटी कृष्णमचारी और  मनमोहन सिंह ने भी 6 बार बजट पेश किया है। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली अरुण जेटली को 4 बार बजट पेश करने का माैका मिला है।
एजेंसी इनपुट सहित

बजट 2019 : लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी बजट, यह 10 बातें जाननी हैं जरूरी

बजट 2019 : जानिए कब किसने पेश किया आजाद भारत का पहला बजट

Business News inextlive from Business News Desk