कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 1 फरवरी 2021 को वार्षिक केंद्रीय बजट पेश किया जाना है, और संसद बजट सत्र शुक्रवार 29 जनवरी 2021 को शुरू होगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तहत भारत के वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का तीसरा बजट है।

यूनियन बजट मोबाइल एप पर भी होगा उपलब्ध
कोरोना महामारी के कारण, इस बार का बजट पेपर लेस होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले हफ्ते 'यूनियन बजट मोबाइल एप &यनाम से नया मोबाइल एप लॉन्च किया। इसके जरिए हर कोई आसानी से एप पर बजट पढ़ सकेगा। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के मार्गदर्शन में यह एप विकसित किया गया है।

आर्थिक सर्वेक्षण कब पेश किया जाएगा
केंद्रीय बजट पेश होने से दो दिन पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार, 29 जनवरी, 2021 को आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 संसद में पेश किया जाएगा। आम तौर पर, आर्थिक सर्वेक्षण बजट सत्र के शुरुआती दिन प्रस्तुत किया जाता है और वित्तीय वर्ष के दौरान देश भर में वार्षिक आर्थिक विकास का सारांश प्रदान करता है।

कब पेश होगा आम बजट
आम बजट 1 फरवरी 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किया जाएगा।

केंद्रीय बजट 2021 कहाँ देखे
केंद्रीय बजट 2021 का प्रसारण लोकसभा टीवी पर किया जाएगा। अगर आपके घर पर सेट टाॅप बाक्स की सुविधा है तो यह चैनल फ्री में उपलब्ध है। ऐसे में आप तय समयानुसार लोकसभा टीवी चैनल पर बजट देख सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे देखें
लोकसभा टीवी या डीडी नैशनल के टि्वटर और यू-ट्यूब पेज पर बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा। ऐसे में आप अगर ऑनलाइन देखना चाह रहे हैं तो इन प्लेटफाॅर्म पर विजिट कर सकते हैं।