कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Interim Budget 2024 Highlights: केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा है कि हमारी सरकार का पूरा फोकस युवाओं, महिलाओं, किसान और गरीबों पर है। चुनाव से पहले यह बजट आया है इसलिए परम्‍परा को फॉलो करते हुए टैक्‍स स्‍लैब में बड़े बदलाव जैसे कोई बड़े एलान नहीं किए गए हैं।

वित्‍त मंत्री के पहले अंतरिम बजट में उन्‍होंने क्‍या बड़ी बातेंं की हैं, सभी को समझें कुछ प्‍वाइंट्स में:

1- सरकार ने साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्‍प।

2- आयकर स्‍लैब में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है।

3- सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 साल की बच्चियों का टीकाकरण होगा।

4- 40 हजार नॉर्मल रेलवे कोचेस को वंदे भारत कोच में बदला जाएगा।

5- लखपति दीदी योजना का होगा विस्‍तार, अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य।

6- 1 करोड़ घरों को सौर उर्जा के द्वारा 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

7- देश के विकास को गति देने के लिए 3 नए रेलवे कॉरिडोर बनाए जाएंगे।

8- पीएम आवास योजना में 2 करोड़ औ नए घर अगले 5 साल में बनाए जाएंगे।

9- भारत में 1000 से ज्‍यादा नए एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दिए गए हैं।

10- चार करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना और 38 लाख लोगों को किसान संपदा योजना का मिला फायदा।

Business News inextlive from Business News Desk