कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)।Budget 2024 Live Update: मोदी सरकार देश की नई संसद में अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। गुरुवार सुबह 11 बजे से फाइनेंस मिनिस्‍टर निर्मला सीतारमण के केंद्रीय बजट बजट भाषण पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। एक्‍सपर्ट्स की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए यूं तो यह पूर्ण बजट नहीं होगा, लेकिन चुनाव में वोटर्स को ध्‍यान में रखते हुए सरकार आम लोगों से लेकर किसानों, युवाओं, महिलाओं और उद्यमियों के लिए कुछ लुभावनी घोषणाएं भी कर सकती हैं। ऐसे में बहुत सी घोषणाएं आपके काम की हो सकती हैं।

निर्मला सीतारमण अपने पहले अंतरिम बजट में आम लोगों को देंगी क्‍या खास
1 फरवरी 2024 का बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण लगातार 6 बार बजट पेश करने का नया रिकॉर्ड बना देंगी। बता दें कि देश में सबसे ज्‍यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम दर्ज है। उन्‍होने 10 बार केंद्रीय बजट पेश किया था।

Budget 2024 Highlights: इस बार के बजट में हर किसी के लिए क्‍या है सबसे खास बातें.. पढ़ें आगे...

बजट भाषण के दौरान वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ये खास घोषणाएं की हैं:

- 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य।
- तीन नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे
- 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा।
- देश में 1000 से ज्‍यादा नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया है।
- सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण होगा।
- 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला है।
- 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है।
- अगले 5 सालों में दो करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू।
- आयुष्मान भारत का फायदा अब सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिलेगा।
- सरकार 3 करोड़ मकान बनाने के टारगेट को पूरा करने के करीब पहुंच चुकी है

Business News inextlive from Business News Desk