lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : राज्य सरकार ने वर्ष 2019-20 के आम बजट के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। वित्त विभाग ने इस बाबत समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को पत्र भेजकर वित्त मंत्री के बजट भाषण के लिए सामग्री उपलब्ध कराने को कहा है। खासतौर पर नई योजनाओं के बारे में बताने के साथ उन्हें किस तरह क्रियान्वित किया जाएगा, इसकी जानकारी देने को भी कहा गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार का प्रदेश सरकार का बजट लोकलुभावन हो सकता है लिहाजा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए राज्य सरकार खजाने का दरवाजा खोल सकती है।

वसूली की भी देनी होगी जानकारी

अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल जारी आदेश में कहा गया है कि बजट भाषण में राज्य की आर्थिक व्यवस्था की प्रमुख विशेषताएं, सरकार की प्रतिबद्धताओं, नीतियों की प्राथमिकता एवं उनकी पूति के लिए प्रस्तावित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का स्पष्ट उल्लेख किया जाए। साथ ही सरकार की प्राथमिकताओं के संबंध में विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण एवं विशेष कार्यक्रमों के अलावा नई योजनाओं और कार्यक्रमों का स्पष्ट विवरण देने के साथ यह भी बताना होगा कि उन्हें धरातल पर कैसे उतारा जाएगा। साथ ही सरकारी देयों  एवं अवशेषों की स्थिति, उसकी वसूली के लिए उठाए जाने वाले प्र्रभावी कदम का भी उल्लेख करना होगा। साथ ही यह भी निर्देश दिए गये हैं कि इस बाबत भेजी जाने वाली सामग्री का अनुमोदन विभागीय मंत्री से भी कराया जाए। वित्त विभाग ने यह जानकारियां हर हाल में 30 नवंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।   

विकास की बढ़ेगी रफ्तार

राज्य सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले आगामी बजट से सूबे के विकास की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है। इस बार बजट में खासतौर पर प्रदेश में बनने वाले तमाम एक्सप्रेस वे के लिए बड़ी रकम दी जा सकती है। साथ ही डिफेंस कॉरीडोर के लिए भी राज्य सरकार बजट का प्राविधान करने की तैयारी में है। वित्त विभाग के सूत्रों की मानें तो बजट में विभिन्न विभागों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर शुरू होने वाली योजनाओं के लिए भी बजट का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने के लिए राज्य सरकार कई अहम ऐलान भी कर सकती है।

बजट बना है रोड़ा, मानदेय मिला थोड़ा

National News inextlive from India News Desk