ऐसी है जानकारी

इस बारे में मिली रिपोर्ट के अनुसार डॉट ने इसको लेकर बीते महीने सभी मोबाइल ऑपरेटर्स की सर्विस की क्वालिटी और कवरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए स्पेशल ऑडिट किया था। ये ऑडिट मेट्रो सिटीज़ के मोबाइल ऑपरेटर्स पर आधारित था। इस ऑडिट का उद्देश्य बढ़ रही कॉल ड्रॉप्स की समस्या के बारे में पता लगाना था।     

टेलीकॉम अधिकारी ने बताया

टेलीकॉम सेकेट्री राकेश गर्ग कहते हैं कि डॉट ऑडिट के लिए डाटा आ चुका है और अब सिर्फ उसपर विश्लेषण का पूरा होना बाकी है। इसका काम भी शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि अगले 5 से 6 दिन में इसे पूरा कर लिया जाएगा। डॉट की ओर से बताया गया कि उस डाटा के आधार पर वह TRAI को अप्रोच करेंगे और उनसे पूछेंगे कि अब इसका क्या समाधान निकल सकता है।

डॉट ने किया इसका भी विश्लेषण

इसके अलावा डॉट ने रिपोर्ट्स पर इस बात का भी विश्लेषण किया है कि ऑपरेटर्स की ओर से और कौन सी समस्याएं सामने लाईं गईं हैं। इसके बाद उन समस्याओं पर काम करने का प्रयास किया जाएगा। अभी फिलहाल देखना ये है कि TRAI की ओर से लगातार बढ़ रही कॉल ड्रॉप की समस्याओं का क्या निदान निकाला जा सकेगा।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk