- रुड़की रोड पर ध्वस्तीकरण के दौरान झेलना पड़ा विरोध

- जेसीबी मशीन के आगे लेटे लोग, पुलिस को करनी पड़ी मश्क्कत

Meerut । मेरठ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को मेरठ रुड़की रोड पर एमआईईटी कॉलेज के पास बनी अवैध 22 दुकानों को ध्वस्त किया। इस दौरान टीम को लोगों को विरोध झेलना पड़ा। लोग जेसीबी के आगे लेट गए। हालात बिगड़ते देख एमडीए को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को जेसीबी के आगे से हटाया।

हाथापाई का नौबत आई

दुकानों को तोड़ते समय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। फिर क्या था लोग एमडीए की टीम से भिड़ गए। हालात यह हो गए कि हाथापाई की नौबत आ गई। एमडीए की टीम ने पुलिस के आने पर अपनी जान बचाई। इस बीच करीब दो घंटों तक जमकर हंगामा चलता रहा।

बड़ी कार्रवाई

बीते करीब चार माह से एमडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण करने का अभियान चला रखा है। इसमें एमडीए की टीम ने अनेक मकान व दुकान ध्वस्त किए। लेकिन अब तक यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। एक साथ 22 साथ दुकान अभी तक एमडीए की टीम ने कहीं नहीं तोड़ी।

---

अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना मानचित्र के जो भी अवैध निर्माण करेगा। उसको ध्वस्त किया जाएगा। लोगों से भी अपील है बिना मानचित्र के न तो कोई निर्माण करें और न ही कोई ऐसे मकान या दुकान खरीदें।

-जितेंद्र प्रताप सिंह जोन सी नोडल अधिकारी