भक्तों की लगी रही कतार

Meerut। शारदीय नवरात्र के पहले दिन शहर के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। रंगी-बिरंगी एलईडी लाइट्स से सजे मंदिरों की सजावट भी देखते ही बन रही थी। सुबह से मंदिरों में मां के जयकारों का दौर शुरू हो गया, जो देर रात चला। कोई अपनी मुराद पूरी होने पर प्रसाद बांटता दिखा तो कोई मुराद पूरी करने की एवज में हलवा बांटने की बात कह रहा था।

मंशा देवी में लगी कतार

शहर का प्रसिद्ध गढ़ रोड स्थित मां मंशा देवी के प्राचीन मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई थी। जिसमें शहर के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग पूजा करने पहुंचे थे। नवरात्रों के दौरान मंदिर सीमित द्वारा बेरिकेटिंग की गई है, जिससे भक्त लाइन में लगकर आराम से दर्शन कर सके न कि आपाधापी मच रही।

कीर्तन की व्यवस्था

शास्त्रीनगर स्थित गोल मंदिर में भी सुबह से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर सीमित द्वारा यहां आने वाले हर भक्त को मंदिर के इतिहास की जानकारी दी जाती है। मंदिर को लाइट व फूलों से सजाया गया है। नवरात्रों के दौरान मंदिर में महिलाओं द्वारा कीर्तन की व्यवस्था भी की गई है।

पूरे नवरात्रों में रोजना मंदिर में एक बार मां के दर्शन करने जरूर आती हूं। यहां मांगी मुराद हमेशा पूरी होती है।

उपासना, भक्त

कई सालों से रोज मंदिर आती हूं। यहां पर आकर एक सुकून सा मिलता है। मां ने मेरी सारी मनोकामना पूरी कर दी हैं।

कीर्तिका, भक्त

माता से मनोकामना मांगी थी, जो पूरी हो गई है। इसलिए इस बार पूरे नौ दिन के व्रत रखे हैं। व्रत पूरे होने पर हलवा बांटूंगी

आशा, भक्त