PRAYAGRAJ: कीमत पॉकेट फ्रेंडली हो और टेस्ट दमदार हो तो कोई भी फूड एंज्वॉय करना चाहेगा. सिविल लाइंस के कॉफी कालिंग रेस्टोरेंट में वेज रोल और वेज चीज बर्गर इसका एग्जाम्पल हैं. यह कहना है हमारी फूड जॉकी सिमरन का..

एंबियांस

रेस्टोरेंट में एंट्री करते ही दीवारों पर लगे पोस्टर्स देखकर रेट्रो मूवीज का दौर याद आ जाता है. ऑल टाइम हिट मूवीज के पुराने पोस्टर के साथ छत की बनावट भी सिनेमा हॉल जैसी है.

फूड क्वॉलिटी

कॉम्पटीशन के इस दौर में फूड क्वॉलिटी मेंटेन करना रेस्टोरेंट्स की मजबूरी हो गया है. फूड आइटम्स में यूज बन, चीज और वेजिटेबल्स फ्रेश नजर आए.

सर्विस

एक चीज खास रही कि ऑर्डर खुद काउंटर पर देना होगा. पेमेंट भी वहीं करना होगा. इसके बीच में वेटर आपको फूड सर्व कर देगा.

टेस्ट

वेज चीज बर्गर का टेस्ट सिंपल था जिसे कोई भी खा सकता है. गरम मसालों का टेस्ट बेहतर लगा. जबकि वेजरोल अंदर से क्रिस्पी था और इसका टेस्ट हल्का सा स्पाइसी था. वेज चीज बर्गर में क्रीम का यूज भी किया गया था.

स्पेशलाइजेशन

यहां पर ऑयल और विदाउट ऑयल दोनों तरह की फ्रेंच फ्राईज का मजा ले सकते हैं. यह केवल यहीं अवेलेबल है. साथ ही कीमा पाव, सीक रोल, वेजिटेबल मैगी के साथ टेस्टी कोल्ड काफी भी लोगों को प्रिय है.

पता: बिग बाजार के नजदीक सिविल लाइंस

रेट: 350 रुपए

रेटिंग: 3.5

-------------

Kasba Restaurant

संभव: इस रेस्टोरेंट में खाना अपने आप में एक यादगार अनुभव रहा. मुझे मौका मिला तो फिर जाऊंगा.

रोशन: यहां का खाना और माहौल दोनों ही हमें बहुत दमदार लगा. बोले तो पूरा पैसा वसूल.