मेन्यू में भी होगा बदलाव  
यूएस फास्ट फूड चेन बर्गर किंग वर्ल्डवाइड भारत में अगले 60-90 दिनों में 12 आउटलेट्स खोलेगा. हैमबर्गर चेन की भारतीय यूनिट के चीफ एग्जिक्यूटिव राजीव वर्मन ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. चेन ने पिछले साल एवरस्टोन ग्रुप के साथ देश में बर्गर किंग ब्रैंड की मौजूदगी को देश में बढ़ावा देने के लिये करार करने की घोषणा की थी. हैमबर्गर चेन ने भारत में अपने मेन्यू में बदलाव किया करते हुये मटन, चिकन और वेगी सैंडविचेज को शमिल किया है.

दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट
नई दिल्ली में चेन के पहले स्टोर की ओपनिंग से पहले वर्मन ने कहा, 'आने वाले समय में भारत दुनिया के सबसे बड़े मार्केट में से एक होगा. बर्गर किंग भारत को भविष्य में अपनी सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक के रूप में देखता है.' आपको बताते चलें कि बर्गर किंग की देश में एंट्री थोड़ी लेट से हुई है. इसकी कंपटीटर मैकडोनल्ड्स पिछले दो दशक से भारत में बिजनेस कर रही है. इसके साथ ही देश के टू और थ्री टियर शहर में इसका नेटवर्क तेजी से बढ़ा है. फिलहाल वर्मन का कहना है कि टर्की, रूस और चीन में हम हर साल 100 रेस्टोरेंट खोल रहे हैं, लेकिन भारत में हम पहले अपने कुछ रेस्टोरेंट खोलेंगे. इसके बाद अपने ग्रोथ प्लॉन पर विचार करेंगे.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk