रोडवेज ने तैयार किया रुट प्लान, मिली हरी झंडी

21 जनवरी से रोडवेज चलाएगा मेरठ दर्शन स्पेशल बस

हर माह को तीसरे रविवार को होगा हेरीटेज यात्रा का शुभारंभ

सोहराबगेट डिपो से रवाना होगी मेरठ दर्शन स्पेशल बस

10 स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा एक दिन में

525 रुपया किराया निर्धारित किया गया है यात्रा के लिए

160 किमी टूर को गूगल मैप के जरिए दर्शाया गया

Meerut। मेरठ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से लोगों को रुबरु कराने के लिए रोडवेज की हैरिटेज यात्रा को बुधवार को कमिश्नर ने हरी झंडी दे दी। बांबे बाजार चैंबर ऑफ में जेनर्म के द्वारा मेरठ हेरीटेज दर्शन का प्रजेंटेशन कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार के समक्ष दिया गया। प्रजेंटेशन में 160 किमी टूर को गूगल मैप के जरिए दर्शाया गया। इस दौरान एमडी रोडवेज संदीप लाहा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, अमित नागर, एआरटीओ स्वेता वर्मा आदि मौजूद थे।

21 जनवरी से शुभारंभ

रोडवेज इस बस सेवा का शुभारंभ 21 जनवरी से करेगा। इस दौरान जनपद के 10 प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। हैरिटेज टूर को हर माह को तीसरे रविवार को सुबह साढे आठ बजे सोहराबगेट डिपो से संचालित किया जाएगा। बस एक दिन में जनपद के 10 स्थल का भ्रमण कराएगी। बस में यात्रा के लिए 525 रुपया किराया निर्धारित किया गया है।

निशुल्क मिलेगा खाना पानी

यात्रा के दौरान यात्रियों को रोडवेज की तरफ से निशुल्क खाना व पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

इन जगह का होगा भ्रमण

गंगोल

सरधना चर्च

हस्तिनापुर

किलो परीक्षितगढ़

विक्टोरिया पार्क

शाही ईद गाह

शहीद स्मारक

बिल्वेश्वर मंदिर

कांच का गुरुद्वारा

औघड़नाथ मंदिर

मेरठ के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के उददेश्य से सिटी बसों को मेरठ के पर्यटन और धार्मिक स्थलों से जोड़ा जाएगा। इस क्रम मे यह पहली शुरुआत होगी इसके बाद अन्य रुटों पर भी बस चलाई जाएगी।

संदीप लाहा, एमडी, रोडवेज