32 बसें रवाना, 7 बसें आज होंगी रवाना

5 डिपो से चुनाव ड्यूटी में लगी बसें मेरठ रीजन के

230 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए हुई रिजर्व

18 बसों का काफिला रवाना किया गया था पहले चरण के लिए

24 बसें मेरठ डिपो और 8 बसें बागपत से हुई रवाना दूसरे चरण के लिए

7 बसें सोहराबगेट, गढ़ और बड़ौत डिपो से होंगी रवाना सोमवार को

180 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए रिजर्व में होल्ड पर

meerut@inext.co.in

MEERUT :  दूसरे चरण के मतदान के लिए रोडवेज बसों को मेरठ रीजन से रवाना होनी शुरू हो गई है. इस क्रम में रविवार तक 50 बसों को दूसरे चरण के लिए रवाना कर दिया गया, वहीं 7 बसों को सोमवार को रवाना किया जाएगा. वहीं 230 बसों को चुनाव डयूटी के लिए रिजर्व किया जा चुका है. संचालन प्रभारी पदम सिंह ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए 230 बसें रिजर्व हैं जो डिमांड के अनुसार लगातार भेजी जा रही हैं. सोमवार तक करीब 57 बसों को रवाना किया जाएगा.