4.8 फीसदी वृद्धि

अक्टूबर का महीना त्योहारी सीजन वाला रहा। जिसमें देश में मेक इन इंडिया प्लान काफी सफल दिख रहा है क्योंकि अक्टूबर के महीने में औद्योगिक उत्पादन में काफी बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें त्योहारी मौसम के दौरान उपभोक्ता उत्पादों और पूंजीगत सामानों की जर्बदस्त मांग बढी है। जिससे इस दौरान औद्योगिक उत्पादन में 9.8 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई है। जब कि इससे पहले सिंतबर महीने औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संशोधित आंकडों में यह काफी कम थी। सबसे खास बात तो यह है कि पिछले साल अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 2.7 प्रतिशत घटा हुआ दर्ज हुआ था। जिससे अब औद्योगिक उत्पादन के बढ़ते आंकडों पर काफी खुशी जताई जा रही है। इंजीनियरिंग निर्यातकों के संगठन ईईपीसी इंडिया का कहना है कि इसी तरह की वृद्धि निर्यात क्षेत्र में भी लाने की जरुरत है। उनका कहना है कि अप्रैल से अक्टूबर की पूरी अवधि के लिए औद्योगिक उत्पादन में 4.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।

22 उद्योग समूहों में

आकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2015 में  जिन अन्य क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई उनमें रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में 372.5 प्रतिशत, चीनी मशीनरी 103.4 प्रतिशत, मोबाइल फोन शामिल है। इसके अलावा टेलीफोन कलपुर्जे में 61.5 प्रतिशत, एंटीबायटिक्स और इसके उत्पादों में 38.5 प्रतिशत और यात्री कारों में 21.4 प्रतिशत वृद्धि सामने आई है। यानी की विनिर्माण क्षेत्र के कुल 22 उद्योग समूहों में से अक्टूबर के महीने में 17 समूहों में जबर्दस्त वृद्धि दर्ज की गई। जिससे अब माना जा रहा है कि देश में मेक इन इंडिया का प्लान काफी तेजी से सफलता की ओर बढ़ रहा है। अगर इसी तरीके से यह बढता रहा तो जल्द ही देश में औद्योगिक उत्पादन में और बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk